5 सितम्बर पर शिक्षक दिवस की बाल कविता

Teacher’s Day is a great opportunity to express your respect for your teachers and extend your gratitude for making you what you are. One of the most common ways of expressing your love and gratitude towards your teachers is through poems, Happy Teachers Day Hindi Poems are the perfect means for conveying heartfelt feelings to our favorite teachers. In this section, Inspirational Happy Teachers Day Poems in Hindi Lyrics, 5 September Happy Teachers Day Poem in Hindi for Class 1, Class 2, Class 3, Class 4, Class 5 etc. Best Shikshak Diwas Kavita for Students to Favourite Teacher, अध्यापक दिवस और हैप्पी टीचर्स डे कविता, 5 सितम्बर पर शिक्षक दिवस की कविता, छोटे बच्चों के लिए हैप्पी टीचर्स डे पोएम 2019, Beautiful Very Short World Teachers Day Poems for Kids, Funny Adhyapak Diwas Ki Kavita for Nursery Rhymes, Famous Teachers Day Poetry for Sir, Mam & Principal etc and many more. Happy Teachers Day 2019 🙂

 

छोटे बच्चों के लिए 5 सितम्बर पर शिक्षक दिवस की बाल कविता हिंदी में

शिक्षक दिवस की बाल कविता

 

 

1) नर्सरी कक्षा के बच्चो के लिए टीचर्स डे पर कविता हिंदी में

एक, दो, तीन चार
आज टीचर डे है, कल गुरुवार
पाँच, छः, सात, आठ
याद करूँगा सारा पाठ,
इसके आगे नौ और दस,
हो गई गिनती पूरी बस

हैप्पी टीचर्स डे 2018

 

2) Teacher Day Poem in Hindi Characters

टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई।
कभी सुनाती एक कविता,
कभी सुनाती एक कहानी

करे कभी जो हम शैतानी,
कान पकड़े, याद आए नानी
अच्छे काम पर मिले शाबाशी
टीचर बनाती मुझे आत्मविश्वासी।

टीचर होती एक परी
सिखाती हमको चीज नई।

– मयूरी खंडेलवाल

 

3) छोटे बच्चो के लिए फनी और हास्य कविता

पापा जी का डंडा गोल,
मम्मी जी की रोटी गोल,

नानी जी की ऐनक गोल,
नाना जी का पैसा गोल,

बच्चे कहते लड्डू गोल,
मैडम कहतीं दुनिया गोल

 

4) गुरु जी के लिए अध्यापक दिवस पर कविता हिंदी में

जानवर इंसान में जो भेद बताये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जीवन पथ पर जो चलना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जो धैर्यता का पाठ पढाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

संकट में जो हसना सिखाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये।।

जिसे देख आदर से सर झुक जाए,
वही सच्चा गुरु कहलाये ।।

टीचर्स डे की शुभकामनाए

 

5) Happy Teachers Day Funny Poem in Hindi

अब से ऐसा ही हो जाये
भले किसी को पसंद न आये
स्कूल में लग जाये ताला
दें बस्तों को देश निकाला

होमवर्क जुर्म घोषित हो,
कोई परीक्षा ले न पाये …
दिन भर केवल खेलें खेल
जो डाँटे उसको हो जेल

खट्टा-मीठा खारा-तीखा,
जो चाहे जैसा वह खाये …
हरदम चले हमारी सत्ता
हो दिल्ली चाहे कलकत्ता

हम मालिक अपनी मर्जी के,
हर गलती माँ-बाप को भाये
मौसी-मामी, नाना-नानी
रोज सुनायें नयी कहानी

हम पंछी हैं, हम तितली हैं,
गीत हमारा ही जग गाये …
अब से ऐसा ही हो जाये
भले किसी को पंसद न आये …

– जयप्रकाश मानस

 

6) Hindi Poem on Teacher-Student Relationship

मैडम मेरी कितनी अच्छी,
हम बच्चों जैसी सच्ची।।

खेल-खेल में हमें पढ़ाती,
ढेरों अच्‍छी बात बताती।।

हम बच्चों जैसी प्यारी मैडम,
सबसे अच्छी न्यारी मैडम।।

– मो.आजम अंसारी, इंदौर

 

7) Funny Poem on Teacher in Hindi Wordings

सर को कैसे याद पहाड़े?
सर को कैसे याद गणित?
यह सोचती है दीपाली
यही सोचता है सुमित।।

सर को याद पूरी भूगोल
कैसे पता कि पृथ्वी गोल?
मोटी किताबें वे पढ़ जाते?
हम तो थोड़े में थक जाते।।

तभी बोला यह गोपाल
जिसके बड़े-बड़े थे बाल
सर भी कभी तो कच्चे थे
हम जैसे ही बच्चे थे।।

पढ़-लिखकर सब हुआ कमाल
यूँ ही सीखे सभी सवाल
सचमुच के जादूगर हैं
इसीलिए तो वो सर हैं।।

– प्रतीक सोलंकी

 

 

Go for – Teachers Day Wordings for Motivation

 

 

8) पांच सितम्बर शिक्षक दिवस की कविता

सबसे प्यारी, मेरी टीचर
मुझको रोज पढ़ाती हैं।
संग हमारे खेलें-गाएँ,
हर पल वो मुस्कराती हैं।

मुझे बहुत अच्छी लगती हैं,
जब वो पाठ पढ़ाती हैं।
नई-नई वो बात बताती,
अच्छे-से समझाती हैं।

आपस में हमे नहीं झगड़ना,
सच्चे भारतवासी बनना।
सदा बड़ों का आदर करना,
हरदम यही सिखाती हैं।

सबसे प्यारी, मेरी टीचर,
मुझको रोज पढ़ाती हैं।

अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं

 

9) Shikshak Diwas Kavita in Hindi Fonts

हम स्कूल रोज हैं जाते,
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते।।
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते।।

जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते।।
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते।।

सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते।।

– संतोष कुमार सिंह

 

10) हैप्पी टीचर्स डे पोएम हिंदी में

अ आ इ ई हमें पढाकर
ज्ञान का दीप जलाती मैडम।
बात कभी बिगडी हम रोये
पल में हमें हंसाती मैडम।।

सैर कराती दुनिया भर का
कई कई राग सुनाती मैडम।
घर बैठे दुनिया दिखलाती
बिगडी बात बनाती मैडम।।

दो और दो है चार बताती
दुश्मन यार बनाती मैडम्।
कभी हमें है डांस सीखाती
कभी है नाच नचाती मैडम।।

देश के सब त्यौहार बताती
हर मौसम समझाती मैडम।
सदा बडों का आदर करना
ऐसी बात बताती मैडम।।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

11) Happy Teachers Day Poem in Hindi Words

वो कौन सा है पद,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।

वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।

वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।

वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।

वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।

वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।

गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

Happy Shikshak Diwas 2019

 

12) Happy Teachers Day Kavita about Mahaan Guruji

विद्या देते दान गुरूजी ।
हर लेते अज्ञान गुरूजी ॥
अक्षर अक्षर हमें सिखाते ।
शब्द शब्द का अर्थ बताते ।

कभी प्यार से कभी डाँट से,
हमको देते ज्ञान गुरूजी ॥
जोड़ घटाना गुणा बताते ।
प्रश्न गणित के हल करवाते ॥

हर गलती को ठीक कराते,
पकड़ हमारे कान गुरूजी ॥
धरती का भूगोल बताते ।
इतिहासों की कथा सुनाते ॥

क्या कब क्यों कैसे होता है,
समझाते विज्ञान गुरूजी ॥
खेल खिलाते गीत गवाते ।
कभी पढ़ाते कभी लिखाते ॥

अच्छे और बुरे की हमको,
करवाते पहचान गुरूजी ॥

– शिव नारायण सिंह

 

One Response - Add Comment

Reply