हैप्पी पापा डे – Inspirational Happy Fathers Day Quotes in Hindi

Celebrate this Fathers Day 2022 (Papa Day)with our beautiful & inspiring collection of Happy Fathers Day Quotes in Hindi Language. These Inspiring quotes will help you to understand the real meaning of Fatherhood & the importance of Father in our life. In this article you’ll find a huge collection of Short Happy Fathers Day Messages in Hindi (हैप्पी फादर्स डे) that you can write on Fathers Day Greeting Cards,  One Line Motivational Fathers Day Status in Hindi for WhatsApp & Facebook updations True Meaning of Fatherhood Quotes in Hindi Fonts for Daughter & Son, Heart touching emotional lines on Daddy who sacrifice his life for kids, One Liner short fathers day status for WhatsApp & Facebook. Wish you Happy Fathers Day (हैप्पी पापा डे) 🙂

फादर्स डे – Inspirational Happy Fathers Day Quotes in Hindi

Happy Fathers Day Quotes in Hindi

 

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में |

 

पिता वो हैं जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं, लेकिन आपको उपर उठाने की बजाय आपके कपड़ो से मिट्टी हटाता हैं और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।

 

जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा, मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा…!!! Happy Fathers Day

 

एक हस्ती जो जान हैं मेरी, मेरे पापा जो पहचान हैं मेरी.

 

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

 

बोझ कितना भी हो, लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता, कंधा बाप का साहब… बड़ा मजबूत होता है!

 

भगवान का दूसरा रूप होते हैं पापा…!!! Happy Fathers Day

 

बचपन में हमे हँसाने के लिए बच्चे बन जाते थे पापा…!!! Happy Fathers Day

 

जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था, वो थे पापा…

 

पूरी दुनिया में एक पिता ही होता हैं जो यह चाहता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो.

 

पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.

 

सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा था, वो थे पापा…

 

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा Love you dad

 

पिता परमात्मा का दूसरा रूप है

 

पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है

 

पिता-भक्त का उदाहरण रामायण से मिलता है

 

पिता का सम्मान करने वाले समाज में भी सम्मान पाते हैं

 

मेरा हर दिन पिता का दिन होता है – डेनिस बैंक्स

 

पिता का अपमान करने वाला व्यक्ति कुष्ठ रोगी के सम्मान है

 

पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है – केंट नेर्बुरन

 

एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है – जार्ज हर्बर्ट

 

वो जो अपने पिता से बदला ले, कुछ भी कर सकता है – पीयरे कोर्नेले

 

वह पिता बुद्धिमान है जो अपने बच्चे को जानता है – विल्लियम शेक्सपीयर

 

पूरे विश्व और अपने पिता को संतुष्ट करना असंभव है – जीन डी ला फोंटेन

 

एक क्रोधित पिता स्वयं के प्रति सबसे अधिक क्रूर होता है – पब्लीलीयस सायरस

 

जब किसी का पिता अच्छा ना रहा हो तो उसे एक बनना चाहिए – फ्रेडरिक नीतजे

 

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है, बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है।

 

कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । “हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना।

 

मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।

 


Check thisOne Line Fathers Day Slogans


 

Best Lines about Father in Hindi | Father’s Day Status

Lines about Father in Hindi

Lines about Father in Hindi

 

एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है, पर सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं – जार्ज हेर्बर्ट

 

मैं बचपन में एक पिता के संरक्षण के जितना किसी और ज़रुरत के बारे में नहीं सोच सकता – सिगमंड फ्रायड

 

एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है वो है उनकी माँ से प्रेम – थीओडर हस्बर्ग

 

एक पिता के लिए बच्चों का होना, बच्चों के लिए एक असली पिता के होने से आसान है – पोप जॉन XXIII

 

आपको अपनी माँ की ममता के योग्य नहीं बनाना है. आपको अपने पिता के प्रेम के योग्य बनाना है – राबर्ट फ्रोस्ट

 

एक परिवार में पिता का पद सबसे बेकार होता है – सभी का पेट पालने वाला, और सभी का दुश्मन – औगस्ट स्ट्रिंड्बर्ग

 

मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझपर विश्वास किया – जिम वैल्वैनो

 

जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ; जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं – विल्लियम शेक्सपीयर

 

ये मायने नहीं रखता कि मेरा पिता कौन था ; ये मायने रखता है कि मैं उन्हें किस रूप में याद रखती हूँ – एन सेक्सटन

 

मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके – बिल कोस्बी

 

किसी साधारण व्यक्ति के साथ जो सबसे बड़ा दुर्भाग्य हो सकता है वो ये कि उसके पिता असाधारण हों – ऑस्टिन ओ मैले

 

एक आदमी जान जाता है कि वो कब बूढ़ा हो रहा है क्योंकि वह अपने पिता की तरह दिखने लगता है – गैब्रीयेल ग्राशिया मार्क्वीज

 

मेरे पिता अपने पिता से डरते थे , मैं अपने पिता से डरता था , और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें – लॉर्ड माउंटबेटन

 

जब मैं छोटा था तब वो करता था जो मेरे पापा चाहते थे .अब मैं वो करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है मेरी समस्या है: मैं वो कब करूँगा जो मैं चाहता हूँ ? – सैम लेवेंसन

 

एक पिता की निराशा बहुत ही घातक शक्ति हो सकती है।

 

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

 

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं|
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे

 

आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे

 

मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है.

 

आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा !
हैप्पी फादर्स डे

 

एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
हैप्पी फादर्स डे

 

मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझ पर विश्वास किया.
हैप्पी फादर्स डे

 

पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!! Happy Fathers Day

 

खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे

 

Happy Fathers Day…पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

 

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्यों की खुदा भी वो है , और तकदीर भी वो है ..!!हैप्पी फादर्स डे पापा

 

जिनकी उँगली थाम कर , चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव…Happy Father’s Day

 

हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा, मेरे दिल में है तो पापा, मेरी छोटी सी खुशी के लिए सब कुछ कह जाते पापा.

 

Happy Fathers Day…बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

 

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है , पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है. हैप्पी फादर्स डे

 

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा.

मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है। हैप्पी फादर्स डे

 

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। हैप्पी फादर्स डे

 

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती। हैप्पी फादर्स डे

 

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है। मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है।

 

हमारी खुशियों के लिए आज भी पापा अपनी इच्छाओं को कुर्बान कर देते हैं। हैप्पी फादर्स डे

 

गर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना, आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला हैप्पी फादर्स डे

 

सपने खुशियों के भले ही हम देखे लेकिन उसे पूरा करने का जिम्मा पिता ही तो उठाते हैं। हैप्पी फादर्स डे

 

दुःख चाहे कितना भी आये लेकिन दुःख की परछाई कभी अपने बच्चों पर नहीं आने देते हैं, ऐसे होते हैं पिता। हैप्पी फादर्स डे

 

सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं। I Love You Papa, Happy Father’s Day !!

 

“मेरी पहचान आप से पापा…क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो”Happy Father’s Day !!

 

मेरी इज्जत, मेरी शोहरतमेरा रुतबा, और मेरे मान है पितामुझ को हिम्मत देने वालेमेरे अभिमान हैं मेरे पिता|| हैप्पी फादर्स डे ||

 

Dad आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता है “I love you”पिता जी आज भी मुझे जब भी किसी चीज के सपोर्ट या सलाह की जरूरत होती है तो आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं! Thank you ऐसे ही मेरे साथ बने रहने के लिए “Happy father’s day”

 

आप जो भी हैं और आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया।एक अच्छा आदमी और एक अच्छा पिता कैसा होता है? यदि यह select करना हो तो वो आप होंगे! Happy fathers day

 

भगवान ने मुझे आप जैसा पिता देकर मुझे जीवन का सबसे अच्छा उपहार दिया! Thank you God- “Happy fathers day papa ji”

 

उस व्यक्ति को जिसने मुझे जिंदगी में हमेशा सपोर्ट किया मेरी गलतियां माफ की और जो आज भी मुझे एक princess की तरह व्यवहार करते हैं। Happy Father’s Day

 

आपके बारे में क्या कहूँ पापा, मेरी तो पहचान ही आपसे शुरू होती है।Happy father’s day!!

 

वह पिता ही है जो हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों को भूल जाता है।Happy father’s day!!

 

मेरी छोटी सी इच्छा पूरी करने के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहते हैं मेरे पापा। Happy father’s day!!

 

खुद के पाँव के छाले कभी नहीं देखे, लेकिन मेरे पैर में कभी कंकड़ भी न चुभने दिया मेरे पिता ने। Happy father’s day!!

 

मेरे पिता ही हैं जो मेरे और परेशानियों के बीच में चट्टान की तरह खड़े रहते हैं। Happy father’s day!!

 

पिता के शब्द दिखने में चाहे कितने भी कड़वे क्यों न हों। हकीकत में हमारे लिए अनमोल मोती होते हैं।Happy father’s day!!

 

जेब में चाहे कुछ भी नहीं हो, लेकिन अपने बच्चों को कभी मना नहीं करता एक पिता।Happy father’s day!!

 

मेरी रब से एक गुज़ारिश है.,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है.,रहे जीवन भर खुश मेरे पापा.,बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!! Happy father’s day!!

 

हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखनामैं इस दुनिया में रहूं ना रहूंमेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखनाHappy Fathers Day

 

बाजार में बहुत कुछ मिलने लगा हैं पर आज भी माँ बाप का प्यार नही मिलता हैं.

 

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।

 

 

Thanks for reading our article, we hope that you liked our collection, and will share with your friends & social sites also. Pick the best one from above them that suit your emotions and express it to your dad on this Father’s Day 2022🙂  Stay tuned with us for more articles  🙂

 

3 Comments - Add Comment

Reply